रूद्रपुर ।
संदिग्ध हालातों में मेडिकल स्टोर स्वामी की मौत हो गयी। मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन माना जा रहा है। मृतक अपनी पत्नी के साथ परिवार से अलग रहता था एक साल पहले उसने लव मैरिज की थी। घटना के बाद से मृतक की पत्नी घर से गायब बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय मनोज शुभम पुत्र मनोज भूरारानी में मेडिकल स्टोर चलाता था। बताया गया है कि एक साल पहले उसने लव मैरिज की थी। तब से वह परिवार से अलग रहने लगा। उसका परिवार भी भूरारानी में ही रहता है। आज वह घर में अचेत पड़ा हुआ था इसकी सूचना पड़ोसियों ने परिवारजनों को दी। आनन फानन में परिजनों ने पहंुचकर शुभम को अस्पताल पहंुचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शरीर नीला पड़ा था। उसकी मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन माना जा रहा है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी गायब बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।