नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे है। यह मन की बात का 43वां कार्यक्रम है। ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के अलावा नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी सुन सकते है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की।
पीएम मोदी ने कहा, हमारे खिलाडिय़ों ने देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक-के-बाद एक मेडल जीतते ही चले गए। पीएम ने कहा, हर भारतीय को ये सफलता गर्व दिलाती है। पदक जीतना खिलाडिय़ों के लिए गर्व और खुशी की बात होती ही है। ये पूरे देश के लिए, सभी देशवासियों के लिए अत्यंत गौरव का पर्व होता है।
– एक बार एक इंसान ने पैगंबर साहब से पूछा- ‘इस्लाम में कौन सा कार्य सबसे अच्छा है?’ पैगंबर साहब ने कहा- ‘किसी गरीब और जरूरतमंद को खिलाना और सभी से सदभाव से मिलना: पीएम मोदी
– पैगंबर मोहम्मद साहब को किसी भी बात का अहंकार नहीं था: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
– जल संरक्षण की जिम्मेदारी सामाजिक जिम्मेदारी होनी चाहिए: पीएम मोदी
– भारतीयों के दिल में जल संरक्षण कोई नया विषय नहीं है, किताबों का विषय नहीं है, भाषा का विषय नहीं। सदियों से हमारे पूर्वजों ने इसे जी करके दिखाया है: पीएम मोदी
– मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018’ का जिक्र।
– हमें दूरदर्शन पर ‘गुड न्यूज इंडिया’ जरूर देखना चाहिए: पीएम मोदी
– बिना खर्च के फिट इंडिया के मूवमेंट का नाम है योग। फिट इंडिया अभियान में योग की विशेष महिमा है: पीएम मोदी
– अक्षय कुमार ने फिट रहने के लिए विडियो शेयर किया: पीएम मोदी
– गेम्स में भाग लेने वाले ऐथलीट्स, देश के अलग-अलग भागों से, छोटे-छोटे शहरों से आए हैं| अनेक बाधाओं, परेशानियों को पार करके यहां तक पहुंचे हैं: कॉमनवेल्थ गेम्स पर में पीएम मोदी
– हर भारतीय को यह सफलता गर्व दिलाती है| पदक जीतना खिलाड़ियों के लिए गर्व और खुशी की बात होती ही है| यह पूरे देश के लिए, सभी देशवासियों के लिए अत्यंत गौरव का पर्व होता है: कॉमनवेल्थ गेम्स पर पीएम मोदी
– हमारे खिलाड़ियों ने देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक के बाद एक मेडल जीतते चले गए: कॉमनवेल्थ गेम्स पर पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम के लिए लोग देश के अलग अलग हिस्सों से अपने सुझाव देते हैं। इन सुझावों से चुने हुए कुछ विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। इससे पहले मार्च महीने में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सेहत और स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था।
आपको बता दें कि मन की बात के 42वें संस्करण में पीएम मोदी ने किसानों से लेकर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में कई ऐसे लोगों का उल्लेख किया, जिन्होंने समाज में अपना योगदान कुछ अलग काम करके दिया है। उन्होंने कानपुर के डॉक्टर से लेकर असम के रिक्शा चालक का जिक्र किया जिनके सरोकार से समाज को फायदा पहुंच रहा है।