दैनिक श्रमिक से मिला चीतल के शावक का मांस, कई अंग भी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

शाहमंसूर बीट में निर्मित कुड़कावाला परिसर में वन्यजीव की प्रतिबंधित प्रजाति के मांस को लाए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर तत्काल खानपुर रेंज की टीम की ओर से मौके पर दबिश दी गई।

हरिद्वार वन विभाग की खानपुर रेंज में तैनात दैनिक श्रमिक से चीतल के शावक का मांस मिला है। वन विभाग की टीम ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। उससे शावक के अंग भी बरामद किए गए हैं।

हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि शाहमंसूर बीट में निर्मित कुड़कावाला परिसर में वन्यजीव की प्रतिबंधित प्रजाति के मांस को लाए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर तत्काल खानपुर रेंज की टीम की ओर से मौके पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान हुकुम सिंह निवासी ग्राम झींवरहेड़ी दैनिक श्रमिक के पास वन्यजीव का मांस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर हुकुम सिंह ने बताया कि उन्हें 25 मार्च को खानपुर रेंज की शाहमंसूर बीट के वन क्षेत्र में एक मरा हुआ चीतल का शावक मिला था।

सने बताया कि वो शावक के अंगों काे लाया है। उससे चीतल के शावक के अंगों को बरामद किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई टीम में भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी एवं खानपुर रेंज के प्रभारी रेंजर रजत सुमन, मोहन सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी, हरीश वालिया, दुष्यंत सैनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here