संयुक्त सचिव महोदय के आदेशानुसार आदेश संख्या 253/केस संख्या सी-0147/एस-सीलक्वी/2023/दिनांक 05/04/2025 के विरुद्ध हिमगिरी, सीलकुई, देहरादून के निकट प्रवेज, सिद्धनीवाला रोड की 40 बीघा अनाधिकृत प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया, जिसमें मैं स्वयं, एई अभिषेक भारद्वाज, जेई मनीष नौटियाल, सुपरवाइजर प्यारे तथा पुलिस बल मौजूद थे।
आदेश संख्या 252/केस संख्या सी-1474/एस-हर्बर्टपुर/2023/दिनांक 05/04/2025 के विरुद्ध संयुक्त सचिव महोदय के आदेशानुसार देहरादून के ग्राम कुंजा शिमला बाईपास रोड पर 15 बीघा जमीन पर बनी इंदर की अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त करने का कार्य मेरे साथ एई अभिषेक भारद्वाज, जेई मनीष नौटियाल, सुपरवाइजर प्यारे पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे