नजीर अहमद, ऋषि विहार सीमाद्वार, देहरादून में अनाधिकृत निर्माण को ईई महोदय के आदेशानुसार पत्र संख्या 3649/सी- 0716/एस- 11 /24 दिनांक 24/ द्वारा सील किया गया। 12/2024 स्वयं एई अभिषेक भारद्वाज, जेई मनवीर पंवार, जेई पीएमयू की उपस्थिति में सुरेंद्र चौहान, सुपरवाइजर सुरेश पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद

पत्र संख्या 3625/ के तहत ईई महोदय के आदेश से स्वामी विवेकानन्द स्कूल, डीएसपी चौक, शिमला बाई पास रोड, देहरादून के पास श्री राजेंद्र अग्रवाल की 20-25 बीघे की अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। एल-0078/एस-12/2024 दिनांक 24/12/2024 एई की उपस्थिति में विजय सिंह रावत, जेई मनवीर सिंह, जेई युगांक रावत, सुपरवाइजर राकेश कुमार।

3651/आर-0415/एस-12/2024 दिनांक 24 के तहत ईई महोदय के आदेश से श्री राजीव जैन, मेहुवाला, चंद्रताल के पास, देहरादून के अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया। /12/2024 एई विजय सिंह रावत, जेई मनवीर सिंह, जेई युगांक रावत, सुपरवाइजर राकेश की उपस्थिति में कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here