रूद्रपुर।

नये साल में शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मेयर रामपाल सिंह ने घर घर कूड़ा एकत्र करने के लिए वाहनों को फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम में कचरा निस्तारण की नई व्यवस्था का शुभारम्भ करते हुए मेयर ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए अब शहर को दो जोनों में बांट दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल फरवरी से किसी कारणवश डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए टेंडर नहीं हो पा रहा था जिसके चलते साफ सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही थी। इससे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। घर घर कूड़ा उठाने की समस्या के समाधान के लिए इस बार दो कंपनियों को टेंडर दिया गया है। अब शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। आने वाले दिनों में शहर स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में और भी प्रयास होंगे। मेयर ने कहा कि रूद्रपुर निगम उत्तराखण्ड का पहला नगर निगम है जिसमें सीबीजी प्लांट लगाया जा रहा है। संभवतः यह प्लांट एक दो महीने में काम करना शुरू कर देगा। इसका ट्रायल शुरू हो गया है। मेयर ने कहा कि इस बार नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों में दो कंपार्टमेंट हैं जिसमें गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग रखने की व्यवस्था है। मेयर रामपाल सिंह ने लोगों से गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्र करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सफाई की जिम्मेवारी अकेले नगर निगम की नहीं बल्कि सभी नागरिकों की है। सभी प्रयास करेंगे तो हम इस शहर को इंदौर जैसा साफ सुथरा शहर बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने स्तर से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है लेकिन जनसहयोग के बिना यह काम संभव नहीं है। शहर तभी स्वच्छ और सुंदर होगा जब सभी लोग इसमें भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे को इधर उधर या नालियों में ना फैंके। इससे न सिर्फ बिमारियां फैलने की संभावना बढ़ती है वहीं नालियां चोक होने से जलभराव की समस्या भी पैदा होती है। साथ ही मेयर ने कहा कि गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग डस्टविन में रखें और इस कूड़े को नगर निगम के कूड़ा वाहन में ही निस्तारित करें। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, सैनिटरी इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह,अमित नेगी, पार्षद विधान राय, निमित शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रीति साना, सुशील मंडल ,सुशील चौहान सुनील कुमार, आयुष तनेजा, राजेश जग्गा,भुवन गुप्ता, शैलेंद्र रावत, सचिन मुंजाल, बाबू खान,बलाई विश्वास, डॉ राकेश सिंह, मुकेश राजोरिया, सोनू मुल्तानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here