ऋषिकेश: 

तीर्थ यात्रियों को लेकर सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गया। घटना तब हुई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया। छह अन्य यात्री लापता है। सभी लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है।
अल सुबह करीब तीन बजे चौकी ब्यासी,थाना मुनिकीरेती पर सूचना मिली कि एक मैक्स वाहन में चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे। रेस्क्यू किए पांच यात्रियों में बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, आकाश पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी शाहपुर पंजाब, रोशन कुमार पुत्र सुबोध निवासी नालंदा बिहार, हरियाणवी पत्नी रवि सिंह निवासी हैदराबाद शामिल है। सभी को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि चालक सहित अन्य छह लोग की तलाश जारी है। लापता यात्रियों में अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजन गढ़ दिल्ली,अतुल सिंह निवासी शिवपुरी बिहार,अक्षय कुमार निवासी बिहार,सौरभ कुमार, रवि हैदराबाद शामिल हैं।
रेस्क्यू किए गए यात्रियों ने बताया शनिवार की रात आठ बजे सभी लोग सोनप्रयाग से मैक्स वाहन में बैठे थे। मालाकुंठी पुल के निकट पहाडी से अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here