मा नंदा को विदा करते ही रो पड़ी ध्याण
जोशीमठ के डाड़ो गांव मे तीन दिवसीय नंदा महोत्सव धूमधाम से आज सम्पन्न हो गया इस दौरान सैकडो की संख्या मे पहुंचे माँ नंदा की ध्याण अपनी बेटी को विदा करते हुए रो पड़े इससे पहले 15 सितंबर को गांव के दो व्यक्ति भरत बैजवाडी और नीरज विष्ट को उच्च हिमालय क्षेत्र मे बह्म कमल लेने के लिए भेजा गया जिसको फुलारी नाम दिया जाता है 16 सितंबर को रविवार के दिन फुलारी बह्म कमल लेकर देर साम को मां नंदा के मंदिर मे पहुंचे और नंदा मां के मंदिर को बह्म कमल से सजाया गया इससे के बाद सोमवार को सुबह से गांव के कुल पुरोहित ऋषि प्रसाद सती ने मां नंदा का पाठ किया
इस दौरान मनोज मद्रवाल और संतोष सती ने मां नंदा के मंदिर को सुन्दर बह्म कमल से सजाया इस अवसर पर मां नंदा अपने पश्वा प्रताप सिंह परमार पर अवतरित हुई और भक्तो को दर्शन देकर कैलाश चली गई
वही मा भुवनेश्वरी के पश्वा,आदित्य भूषण सती , राजराजेश्वरी के पश्वा नरेश नौटियाल, भैरव नाथ के पश्वा अयोध्या सिंह के साथ वीर के पश्वा के रूप मे अमित सती, देवेन्द्र नौटियाल ने भी भक्तो को दर्शन दिए
महोत्सव मे समिति के पदाधिकारी मे सुभाष नौटियाल, राकेश सती , विजय बल्लभ उनियाल,रामसिंह भिलंगवाल,सुरेंद्र सिंह नेगी, जय मद्रवाल, सोनी ,इश्वर,दीपक नौटियाल,गौरव,प्रदीप नौटियाल ,मोहनी नौटियाल,आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here