जोशीमठ नगर में कोरोना वारस को लेकर जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया केवल आवश्यक सेवाओं के लिए मेडिकल स्टोर खुले रहे मेडिकल स्टोर पर डॉ तैनात दिखाई दिए पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा पड़ा हुआ है इस बीच हिंदू मुसलमान के बीच की सौहार्दपूर्ण तस्वीर भी सामने आई जहां मेडिकल स्टोरों पर मुसलमान भाई अपने हिंदू भाइयों को फल वितरित करते हुए नजर आए जोशीमठ में फलों और सब्जियों के विक्रेता अब्दुल गफ्फार ने जहां-जहां मेडिकल स्टोर खुले हुए थे वहां वहां पहुंचकर फल वितरित किए इस दौरान डॉ रमेश खंडूरी ,उमेश भंडारी और धीरेंद्र परमार ने मुस्लिम भाइयों का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि सुबह से ही बिना खाए हुए यह लोग मेडिकल पर तैनात थे इसलिए इस तरीके की सहायता मिलने के बाद आपसी भाईचारे का बड़ा उदाहरण भी सामने आता है
जोशीमठ नगर में कोरोना वारस को लेकर जनता कर्फ्यू का व्यापक असर
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...