जोशीमठ में टैक्सी यूनियन को स्थानीय महिलाओं ने मास्क बांटकर करुणा संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक किया नगर पालिका के पूर्व सभासद ललिता देवी और बीना देवी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन स्वामी और वाहन चालकों को मास्क बांटे इस दौरान टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष चंडी प्रसाद बहुगुणा ने महिलाओं के द्वारा किए गए इस कार्य को काफी सराहा उन्होंने कहा कि आज मास्क हमारा जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है इसलिए हमें मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए इस दौरान नगरपालिका की पूर्व सभासद ललिता देवी ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक 7 से 8000 मास्क जनता को वितरित किए जा चुके हैं और अब बद्रीनाथ धाम की यात्रा धीरे-धीरे शुरू हो रही है तो इसलिए वाहन स्वामियों और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को जो लोग मास्क भूल जाते हैं उन्हें मास्क देकर यात्रा पर जाने का संदेश दे रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here