डोईवाला। ऋषिकेश से देहरादून जा रही, ऋषिकेश ग्रामीण डिपो रोडवेज की बस मणि माई मंदिर से आगे अचानक डिवाइडर सेट कराकर सड़क के किनारे पलट गई। जिससे मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बस में सवार कई लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है। दुर्घटना में कई लोगों को सिर व पैरों में चोटें आई हैं। हालांकि इस दौरान कोई अनहोनी घटना होने से बच गई। हर्रावाला चैकी इंचार्ज बृजपाल सिंह ने बताया कि बस का चालक गाड़ी को तेज भगाने के चक्कर में अचानक डिवाइडर से टकरा गया। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...