लगता है महेंद्र भट्ट और मनीष खंडूरी में ठनी हुई है दरअसल बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट का कहना है कि मनीष खंडूरी इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं और वे बार-बार जनसभा और रोड शो में यह कहते हैं कि भुवन चंद्र खंडूरी दो ही बार रोए थे एक अपनी बिटिया की विदाई में और एक जब उन्हें रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटाया गया महेंद्र भट्ट का कहना है कि इस तरीके की बातें कहकर मनीष खंडूरी केवल इमोशनल कार्ड खेलकर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं
अब इस पूरे मामले में गोपेश्वर में हुई जनसभा और जोशीमठ में हुई जनसभा में मनीष खंडूरी जोकि बीसी खंडूरी के पुत्र और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हैं उनका कहना है कि मेरे पिता ने जब यह कहा था कि बंदूकें और गोलियां कम है तो उन्हें भाजपा ने रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से तत्काल हटा दिया और उनका अपमान किया उस समय पिता काफी दुखी हुए।
लेकिन सवाल यह उठता है कि कौन सच कह रहा है
क्या बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट को मनीष खंडूड़ी का कांग्रेस में जाना ठीक नहीं लगता है क्या वह चाहते थे कि मनीष खंडूरी भी बी जे पी में रहे
लेकिन जिस तरीके से मनीष खंडूरी भाजपा पर हमला कर रहे हैं उससे लगता है कि दोनों नेताओं की राजनीति आने वाले समय में और व्यंग्य होने हैं क्योंकि दोनों ही नेता एक-दूसरे पर इन दिनों काफी बयान बाजी कर रहे हैं महेंद्र भट्ट तो सोशल मीडिया पर हर समय मनीष खंडूड़ी के बारे में पोस्ट लिखते रहते हैं
वही मनीष खंडूरी ने गोपेश्वर में हुई जनसभा में भी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पहाड़ में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पलायन जैसे बड़े बड़े मुद्दे हैं जिन पर की राजनीति की जानी चाहिए और मैं इन्हीं पर राजनीति कर रहा हूं और भविष्य में भी इन्हीं पर राजनीति करता रहूंगा उन्होंने कहा कि आज तक उत्तराखंड का सही विकास नहीं हो पाया है पर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो इनका विकास किया जाएगा पहाड़ों में रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा पर काम किया जाएगा