रुद्रपुर : जिला मुख्यालय के इंडरइंड बैंक से फर्जी चेक के माध्यम से एसएलओ अौर एनएचएआइ के संयुक्त खाते से 13.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्रथमदृष्टया बैंक मैनेजर और कैशियर को आरोपित माना है। पूछताछ के बाद दोनों पर केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रांसफर हुई रकम में साढ़े सात करोड़ रुपये अब तक फ्रीज करा चुकी है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, यूपी सहित कुछ और राज्यों में दबिश दे रही है।
बैंक में धोखाधड़ी के मामले में मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार।
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...