टिहरी। प्रतापनगर के कस्तल गांव में आदमखोर का पर्याय बन चुके नरभक्षी बाघ को आज वन विभाग की टीम ने मारा गिराया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि बीते कुछ माह से मवेशियों व कई ग्रामीणों को अपना निवाला बनाने वाले बाघ ने बीते तीन जून को भी कस्तल गांव में एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया था जिसके बाद वन विभाग ने बाघ को आदमखोर मानते हुए मारे जाने के प्रयास शुरू कर दिये थे।बीती शाम को वन विभाग की टीम ने कुत्ते के मांस को बाघ के आने वाले संभावित जगह पर निशाने पर रखा और बाघ के आने का इंतजार किया, बीती रात लगभग आठ बजे बाघ जैसे ही मांस खाने पहुँचा तो टीम ने उसको निशाना बना मार गिराया।जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here