उत्तराखंड मे. बाघों की तादत लगातार बढ़ती जा रही है, इस समय बाघों की संख्या 570 से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है। अकेले कॉर्बेट पार्क में ही लगभग 270 बाघों की गिनती की गई है जो कि इन जीवों के संरक्षण के दृष्टिगत काफी अच्छी खबर है,.
हालांकि इन में से कई बाघ आदमखोर भी हैँ जो कि वन विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है, उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में रहने वाले लोग इन आदमखोर बाघों को पकड़ने के लिए गुहार लगा रहे हैँ |
प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक के अनुसार इन आदमखोर बाघों को पकड़ना कोई समाधान नहीं है बल्कि लोगों को जागरूक रहने कि आवश्यकता है |