स्थान। सितारगंज
रिपोट। दीपक भारद्वाज
सितारगंज के कृषि मंडी में बाल विकास परियोजना के तहत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो द्वारा कुपोषण मेले का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे और और स्टॉल लगाकर और कव्वाली गाकर लोगों का मनोरंजन भी किया गया और मुफ्त चेकअप भी किया गया।
वीओ.. कृषि मंडी में कुपोषण मेले का आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी से जुडी महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आंगनवाड़ी महिलाओं द्वारा कुपोषण से बचाव के लिए स्टॉल लगाए गए जिसमें सभी स्टॉलों पर कुपोषण से बचने के उपाय दर्शाए गए थे। यही नहीं महिलाओं के मनोरंजन के लिए कुपोषण से संबंधित ग्रुप बनाकर कव्वाली भी गाती नजर आई महिलाएं इसके साथ कुपोषण से बचने के लिए ताजे फल और ताजी सब्जियों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाए इसकी भी लोगों से अपील की गई इसके अलावा मेडिकल चेकअप के लिए भी टीम द्वारा महिलाओं के और बच्चों के चेकअप मुक्त किए गए। स्वस्थ भारत प्रेरक पोषण अभियान अनिंदिता मिश्रा ने बताया कि जिले में चौथी बार कुपोषण मेले का आयोजन किया गया है इससे पहले रुद्रपुर बाजपुर गदरपुर में पोषण मेले का आयोजन किया जा चुका है उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है पौष्टिक आहार भोजन घरों में उपयोग करें इसके अलावा टाटा मोटर्स और एन जी आईसी के द्वारा फ्री चेकअप भी किए जा रहे हैं।