ऑपरेशन रोमियो” के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 58 मनचलों को पकड़ा

हल्द्वानी। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” के तहत रात में एक विशेष अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने और बगैर वजह सड़कों पर घूमने वाले 58 लोगों को गिरफ्तार किया। हाल ही में SSP ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से महिला सुरक्षा पर सुझाव मांगे थे, जिसमें कई महिलाओं ने शाम और रात के समय मनचलों और शराबियों की बढ़ती संख्या के चलते असुरक्षित महसूस करने की शिकायत की थी। इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए, SSP ने एक पुलिस टीम गठित की और रात के समय चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया।