सितारगंज(21 जुलाई)बाराकोली रेज सितारगंज वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज किच्छा रोड पर जे०के०ढाबे के पास (बरा) से 100 मीटर आगे पूरब दिशा में एक महेन्द्रा बोलेरो गाड़ी में 8 साल के लट्ठे लदे को वन क्षेत्र में पकड़कर वन चौकी में लाकर सीज कर दिया। लेकिन वन तस्कर मोके से फरार हो गए।

आज सुबह बाराकोली वन विभाग व सितारगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज किच्छा रोड़ पर जे०के०ढाबे के पास (बरा) से 100 मीटर आगे पूरब दिशा में एक महेन्द्रा गाड़ी स० यू०पी०84सी-5619 को अवैध साल के आठ गिल्टो से ह भरी को पकड़ लिया।ओर वन विभाग बाराकोली रेज सितारगंज में लाकर गाड़ी को अवैध साल के गिल्टो के सीज कर दिया। लेकिन वन तस्कर मोके से फरार हो गए। वन विभाग ने पकड़ी गई अवैध साल की कीमत लगभग 75000 रुपये आकी है। बाकी वन विभाग जांच में जुट गया है कि लकड़ी कहाँ से काटी गई है और कौन आरोपी ला रहे थे।वाहन के मालिक का भी आरटीओ ऑफिस से पता लगाने को लेकर पत्र भेजा जायेगा। पकड़ने वाली सयुक्त टीम में एस आई धर्मेंद्र आर्या, का०नरेश चौहान,नैंन सिंह नेगी,राजेन्द्र सिंह,बाबूराम वर्मा,ललित बिष्ट आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here