जोशीमठ नरसिंह मंदिर में आयोजित होने वाली रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही है 22 मार्च से निरंतर नरसिंह मंदिर के पंचायत भवन में तालिम की जा रही है ।मंगवार को विधायक महेन्द्र भट्ट भी तालिम में पहुंचे उन्होंने कहा कि वह रामलीला के आयोजन को देखने के लिए जोशीमठ में अवश्य 1 दिन समय निकालकर पहुंचेंगे और राम कार्य में पहुंचकर अपना सहयोग भी देंगे। जोशीमठ मैं 21 अप्रैल से रामलीला का आयोजन होना है जिसकी तैयारियां इन दिनों चल रही है क्षेत्र के कई गणमान्य लोग तालीम में पहुंच रहे हैं।
जोशीमठ की रामलीला मैं पहुंचेंगे महेंद्र भट्ट
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...