स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
उधम सिंह नगर के सितारगंज पंडरी गांव में सड़क किनारे एक शिक्षक अपने विद्यालय से सठी वेशकीमती सरकारी जमीन पर दिनदहाड़े निर्माण करा रहा है इसके आसपास के क्षेत्र में खूब चर्चा है बावजूद इसके संबंधित विभागीय अधिकारी इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं सितारगंज शहर से यही कोई 1 किलोमीटर दूर लोसारी बाबा की मजार के पास लोका गोठा मार्ग के किनारे एक शिक्षक का निजी स्कूल है उसी की दीवार से सटा एक बहुत बड़ा सरकारी खाली प्लॉट है लोग बताते हैं की प्लाट मैं इमारत बनवाने के लिए शिक्षक निर्माण करा रहा है काम पिछले काफी समय से चल रहा है आठ-दस पिलर बन ही चुके हैं पंडरी गांव में शहर के समीप वैसे तो शिक्षक स्कूल भी वर्षों पहले सरकारी जमीन पर ही बताते हैं लेकिन आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अब वह जिस जगह निर्माण करा रहा है वह पूरी की पूरी सरकारी ही है इसकी खुद शिक्षक भी पुष्टि कर रहा है उसका कहना है की जमीन कई सालों से खाली पड़ी है उस में घरों आदि का गंदा पानी जमा हो रहा है इसलिए बच्चों के पार्क बनवा रहे हैं पार्क में खड़े बड़े पीलरो की क्या जरूरत है और वैसे भी सरकारी जमीन पर निर्माण कराना कानूनी अपराध है इस पर वह खुलकर कहता है यहां गैर सरकारी जमीन है ही नहीं पर प्रशनगत जमीन ज्यादा और उस के बीचो बीच मुहाने पर तमाम घरों आदि के विकास के लिए पुलिया होने के कारण पूरे क्षेत्र में निर्माण की खूब चर्चा है संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी इस पर रहस्य में मौन साधे हुए हैं