रुद्रपुर। लूट की वारदातों में सक्रिय मर्दों को पीछे छोड़ते हुए अब महिलाएं भी इस काम में कूद पड़ी है। ताजा मामला रम्पुरा चौकी क्षेत्र का है। जहां बाइक सवार एक लुटेरन ने अपने दो साथी लुटेरों के साथ मिलकर राह चल रहे एक युवक का मोबाइल लूट लिया और फरार हो गई। मामले में पीडि़त ने रम्पुरा चौकी में तहरीर दी है। हालांकि पुलिस मोबाइल लूट की वारदात को दर्ज करने में कोताही करती नजर आ रही है। धर्मपुर छतरपुर निवासी राधे श्याम पुत्र कुंवर सेन पेशे से काश्तकार है। राधे श्याम ने बताया कि बीती पांच मई को वह संजय नगर खेड़ा स्थित बाला जी के दरबार में शामिल होने के लिए आया था। दरबार में शिरकत करने के बाद सुबह करीब चार बजे वह अपने घर वापस जा रहा था। अभी वह बाला जी दरबार से कुछ कदम दूर ही पहुंचा था कि बाइक सवार लुटेरन से उसने अपना शिकार बना लिया। वह बात करता हुआ पैदल ही जा रहा था कि तभी बाइक सवार लुटेरन ने मोबाइल पर झपट्टा मारा और फरार हो गई। राधे श्याम ने शोर भी मचाया, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। इसबीच मौका पाकर लुटेरन मौके से फरार हो गई। उन्होंने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे। एक युवक बाइक चला रहा था। जबकि बीच में लड़की बैठी थी और पीछे एक युवक और बैठा था। लुटेरे राधे का सैमसंग जे सेवन प्राइम सेट ले गए हैं। मामले में पीडि़त ने लूट की तहरीर दी है, लेकिन पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है।
मर्दों को पीछे छोड़ लूटेरन ने किया ये काम….
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...