19 मई को खुलेंगे भगवान रुद्रनाथ के कपाट तैयारियां हुई पूरी
चारों धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है 7 मई से 10 मई के बीच चारों धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं अब हिमालय की सबसे ऊंची चोटी में बसे भगवान रुद्रनाथ के कपाट भी देश-विदेश श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं जिसकी तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही हैं गोपेश्वर के हक हकूक धारी भगवान रुद्रनाथ के कपाट खोलने की तैयारियां कर रहे हैं
इसी क्रम में आज सुबह भगवान रुद्रनाथ की डोली को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए रखा गया है जहां 2 दिन तक भगवान रुद्रनाथ गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे 17 मई को सुबह मंत्रोच्चारण और पंचांग पूजा के बाद भगवान रुद्रनाथ जी सगर गांव होते हुए रुद्रनाथ को रवाना होंगे 18 मई को डोली रुद्रनाथ मंदिर में विराजमान होगी और 19 मई को ब्रह्म मुहूर्त में भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे ।
भगवान रुद्रनाथ की डोली गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में भक्तों को दर्शन देती है इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दूर से लोग भगवान रुद्रनाथ के दर्शनों के लिए गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में पहुंचते हैं।
रुद्रनाथ गोपीनाथ समिति के अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट ने बताया कि बुधवार को पूजा अर्चना के बाद गोपीनाथ मन्दिर के गर्भ गृह से मन्दिर परिसर में स्थिति तिबारी में विराजमान हुई भगवान रुद्रनाथ की विग्रह डोली। 17 मई को 19 किमी की पैदल दूरी पर स्थित रुद्रनाथ मन्दिर को प्रस्थान करेगी रुद्रनाथ जी की डोली।