गोपेश्वर, 7 मई (स.ह.)। जोशीमठ नृसिंह मंदिर में देव पुजाई समिति और हक-हकूकधारियों की ओर से मंगलवार को गरुड छाड मेले का आयोजन किया गया। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दौरान भगवान नारायण अपने वाहन गरुड में सवार होकर बदरीनाथ धाम के लिये रवाना होते हैं। देव पूजाई समिति के अध्यक्ष और बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि इस मेले का आयोजन पुरातन काल से किया जा रहा है। कहा कि भगवान बद्री विशाल का मुख्य पड़ाव जोशीमठ है और यहीं से भगवान विष्णु गरुड़ में सवार होकर श्री बद्रीनाथ धाम के लिए जाते हैं। इसलिए इस मेले का प्रतिवर्ष बदरीनाथ धाम की यात्रा से पूर्व आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। इस मौके पर अवसर पर बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी, बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,, उमेश सती, ऋषि प्रसाद, भोला दत्त नामण, विजय डिमरी और अजय कंवाण आदि मौजूद थे।
गरुड में सवार होकर बदरीनाथ धाम रवाना हुए भगवान नारायण
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...