कुमाऊ मे गढवाल की संस्कृति की दिखेगी झलक
जोशीमठ इस बार राष्टपिता महात्मा गांधी की जयंती को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्शासी संस्था संगीत नाट्य अकादमी द्वारा हल्द्वानी में 2 से 4 अक्टूबर को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाना है
इसमें विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेले की प्रस्तुति भी शामिल है।
इसके लिए 20 सदस्यीय टीम आज जोशीमठ के सलुड़ गांव से हल्द्वानी रवाना हो गई है
रम्माण मेले के संयोजक कुशल सिंह भंडारी ने बताया कि वहाँ पर रामायण नृत्य, माल नृत्य, मवर मवरिण नृत्य, बणिया बणियाण नृत्य का प्रस्तुति दी जायेगी गांधी जयंती के अवसर पर वहाँ पर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में 3 अक्टूबर को रम्माण की प्रस्तुति दी जायेगी