हल्द्वानी।

शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिसके चलते पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस क्रम में चोरों ने इस बार चोरों ने रिटायर्ड एसडीएम के ताले तोड़कर हजारों की नगदी समेत लाखों के स्वर्णाभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

जानकारी के अनुसार जजफार्म के ब्लॉक सी-41 में रिटायर्ड एसडीएम एसटीएफ रावत का मकान है। उनके बच्चे बाहर रहते हैं। जबकि उन्होंने देखरेख के लिए चार-पांच साल से नौकर-नौकरानी रखे हुए हैं। जिन्हें घर के आगे वाला कमरा दिया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात रिटायर्ड एसडीएम खाना खाने के बाद सो गए। प्रातः जब उठे तो देखा कि घर का सारा सामान फैला हुआ है और चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है।