40 दिनों तक पूरे भारत देश के विभिन्न राज्यों से लेकर पहाड़ी राज्यों में भी लोगों ने कोरोनावायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लाक डाउन सिस्टम का संयम के साथ पालन किया लेकिन जैसे ही पहाड़ों और मैदानी जिलों में लॉक डाउन में छूट मिली उसके बाद सभी लोग अपने घरों से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखने के दावे भी फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन करें लेकिन लोग मानने को राजी नहीं हैं बाजारों में अनावश्यक भीड़ देखी जा रही है बाजारों में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है इसके अलावा विभिन्न जगहों पर शराब की दुकानों में भी लोगों की भीड़ हैं जोशीमठ बाजार में भी अनावश्यक तौर पर लोग घूमते हुए नजर आ रहे हैं पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन लोग मानने को राजी नहीं है और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं अगर इसी प्रकार से पहाड़ों में लोग ने नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाई तो करो ना जैसे महामारी को रोक पाना मुश्किल हो जाएगा और भविष्य में इस बीमारी के बढ़ने के आसार भी बढ़ जाएंगे एक खतरा यह भी है कि लोग इन दिनों भारी राज्यों से भी पहाड़ों में पहुंच रहे हैं इसलिए सावधानी पूर्वक रहना बहुत जरूरी हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here