तल्लानागपुर चोपता क्षेत्र में कार से शराब बरामद हुई है। कार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की चिट चिपकी है। वहीं एक अन्य गाड़ी में शराब बरामद हुई जिसको लेकर कांग्रेस मुखर हुई। लेकिन भाजपा ने इसे सब इनकार किया है।

भाजपा का आरोप है कि ड्राइवर के कांग्रेसी होने की सूचना है और कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ अपनी हार के डर से यह दुष्प्रचार भाजपा के खिलाफ कर रही है।

बतआ दें कि देर रात केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान चोपता के बाजार में भाजपा प्रदेश कार्यकारणी की गाड़ी में शराब पकड़ी गई। मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत और उनके समर्थक पहुंचे और जमकर नारेबाजी की और मौके पर ही धरने पर बैठ गये। कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया

वहीं भाजपा का कहना है कि दुष्प्रचार के सहारे कांग्रेस फिर कुछ कारनामा करने की सोच रही है, लेकिन झूठ को सौ बार भी बोला जाए तो वह सच नही हो सकता। चोपता बाजार मे शराब् की जो गाड़ी पकड़ी गयी वह किसकी है? ड्राइवर तो कांग्रेसी होने की सूचना है। हमारे भाजपा मंडल अध्यक्ष ने तत्काल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। कांग्रेस तो शराब से भाजपा का नाम जोड़कर चुनाव को प्रभावित करने का हत्थकंडा अपना रही है, लेकिन जनता का क्या करेगी। उसे सब पता है। पहले पहाड़ को डेनिस के मकड़जाल में फंसाने वाले अब दुष्प्रचार को हवा दे रहे हैं।