चमोली में लगातार हो रही है बारिश कल देर रात से हो रही है बारिश, बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त ,कई जगहों पर नदी नाले बह रहे हैं उफान पर खचरा नाला और लामबगड़ नाला भी भारी बारिश के चलते आया है उफान पर नालों के सड़क पर बहने से सड़क हो रही क्षतिग्रस्त लगातार हो रही बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलवा गिरने का सिलसिला जारी