विश्व प्रसिद्ध हिमक्रिडा स्थल औली में इन दिनों जोशीमठ क्षेत्र की अनेक पालतू पशुओं को पशुपालक छोड़ रहे हैं सुंदर बुग्यालों में गायों को छोड़ने के लिए लोग पहुंच रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि बछड़े देने वाली गायों को भी पशुपालक औली में छोड़ रहे हैं जो औली में अपने बछड़े को जन्म दे रही है जो खुली हवा में और कड़कड़ाती ठंड में औली में रह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक गाय ने औली में अपने बछड़े को जन्म दिया लेकिन अभी तक उसे लेने के लिए कोई भी पशुपालक नहीं आया है एक और जहां देश में गाय को गौ माता का दर्जा दिया गया है तो वही इस तरीके की लापरवाही कहीं ना कहीं गौ माता के पूजन और उसके मान सम्मान पर सवाल खड़ा करता है कि लोग दूध निकालने के बाद गाय को इस तरीके से छोड़ देते हैं और गाय के बछड़ा देना के बाद पुनः उसे घर में लाते हैं हालांकि इस बार नगर पालिका जोशीमठ ने वन विभाग को पत्र लिखकर औली में लावारिस गायों को ना छोड़ने के बारे में लिखा है लेकिन उसके बाद भी लोगों की राय बदलती नजर नहीं आ रही है और गायों को इसी तरीके से औली में छोड़ दिया जा रहा है
गायों को छोड़ रहे लावारिस औली बुग्याल में
EDITOR PICKS
बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह ने कुमार विश्वास के साथ मंदिर में...
Web Editor - 0
बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह ने कुमार विश्वास के साथ मंदिर में की पूजा, भगवान शिव का किया जलाभिषेककुमार विश्वास ने कहा कि धर्मनगरी में...