नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड की विधानसभा में आज विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया,इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, अध्यक्ष करन माहरा और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि वह विधानसभा में जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे साथ ही जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को भी गंभीरता से सदन में रखेंगे। यशपाल आर्य ने कांग्रेस के नाराज विधायकों और गुटबाजी को लेकर साफ इनकार किया है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है यशपाल आर्य ने कहा कि वे सजग प्रहरी के रूप में जन मुद्दों को उठाने का काम करेंगे और सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने का काम करंगे।

*बाइट यशपाल आर्य- नेता प्रतिपक्ष*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here