रुद्रपुर। उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने देर रात जिला अस्पताल समेत रामपुर सीमा के ज्वाइंट चेक पोस्ट चैकी में छापामार कार्यवाही की इस दौरान चैकी में अधिकतर कर्मचारी नदारद मिले जो मिले वो भी सोते हुए मिले और आफिस में ताले लटके मिले इस मामले में उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौपेगी।
रात के अंधेरे में जहाँ लोग आराम से सोते है वही महिला होने के बाबजूद उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा रात के अंधेरे में चैकिंग अभियान में देर रात निकली सबसे पहले उपजिलाधिकारी मिश्रा जिला अस्पताल पहुची जहाँ उनको पीआरडी जवान डयूटी में तैनात मिले वही पैथोलॉजी विभाग में कर्मचारी नदारद मिले फिर उपजिलाधिकारी युक्ता रामपुर सीमा स्थित ज्वाइंट चेक पोस्ट चैकी पहुची वहॉ तो हालात बदतर मिले अधिकतर अधिकारी, कर्मचारी गायब मिले परिवहन विभाग के कमरे में ताला लटका मिला आबकारी विभाग का कर्मचारी स्लैब में सोता मिला यही हाल सेल टैक्स और वन विभाग की चैकियों का रहा जहाँ कर्मचारी अधिकारी नही मिले इस इस मामले में उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा का कहना है की वो इस मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेगी उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here