*बसंत विहार लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा, बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस की जंगलों में कांबिंग जारी*
*पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान firing की सूचना प्राप्त हुई है*
*एसएसपी देहरादून और फोर्स मौके पर रवाना*
*बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़*

*मुठभेड़ में एक si और एक बदमाश घायल*

*घायलों को तत्काल Coronation हॉस्पिटल में ले गए*
*एक अन्य बदमाश फरार,बदमाश की तलाश में संयुक्त अभियान जारी*

*पुलिस कांबिंग में दूसरा बदमाश हिरासत में लिया गया*
*पुलिस टीम पूछताछ को लेकर रवाना*
घायल पुलिस कर्मी उप निरीक्षक सुनील नेगी थाना वसंत विहार

घायल बदमाश फुरकान

हिरासत में लिया गया बदमाश का नाम वसीम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर घायल उप निरीक्षक व घायल बदमाश के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों द्वारा जानकारी ली गई

मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम*

*फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उoप्रo।*

*हिरासत में लिए गए बदमाश का नाम*

*वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उप्र*

*दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल कंट्री मेड व एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ*

*उक्त दोनों बदमाश बसंत विहार में कल हुई लूट की घटना के मुख्य अभियुक्त हैं*

*मुठभेड़ में घायल बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली*

*घायल उपनिरीक्षक सुनील नेगी के जांघ में बदमाशों द्वारा फायर की गई गोली लगी*