पहाड़ों में आवाजाही करना किसी खतरे से खाली नहीं , सावधान रहें सतर्क रहें

मोली / घाट थराली मोटर मार्ग पर भेटि मोटरमार्ग के पास एक महिला बाल बाल बची।

इन।दिनों बारिस के चलते कई लोगो चट्टान टूटने से अपनी जान गंवा चुके है। कई घायल हो गए।
वीडियो नन्दानगर घाट का है जिसमे एक महिला और मौत के बीच कुछ सेकंड का फासला रहा, महिला जैसे ही अपने घर जा रही थी तभी पहाड़ का एक बड़ा हिसा टूट गया और महिला की जान बाल बाल बच गयी। सामाजिक कार्यकर्ता नन्दन सिंह रावत का कहना है कि इससे कुछ देर पहले स्कूली बच्चे इस रास्ते से गुजरे शुक्र रहा कि उस समय यह घटना नही हुई, एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here