देहरादून नगर निगम की डालनवाला थाने के बराबर में करोड़ो की जमीन को बचाने के लिए एक समय मे जहां मेयर से लेकर अफसर धरने पर बैठ गए थे तो आज इसी मामले में नगर निगम का पूरा सिस्टम ही संदेह के दायरे में है। नगर निगम के ही पार्षद कह रहे कि भू घोटाला हो रहा है टी अफसर हैं कि इन सब से नजर चुराने में लगें हैं।

आज पार्षद भूपेंद्र कठैत की अगवाई में मामले में नगर निगम प्रांगण में पहुंचे और नगर आयुक्त के मुलाकात के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे परंतु निगम के अधिकारी व जांच कमेटी के पदाधिकारी डर के मारे नगर निगम से नदारद ( गायब) थे जबकि पार्षद गणों ने पूरे डेढ़ घंटा अधिकारियों का इंतजार किया और कई मर्तबा फोन भी किया परंतु अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया और अधिकारियों की तरफ से कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिला इसी क्रम में समस्त पार्षद गणों ने वहां पर उपस्थित भूमि विभाग और हाउस टैक्स के अधिकारियों को अवगत करवाया की 13- 03- 2022 को हम सभी पार्षद गण सुबह 11:30 बजे नगर आयुक्त दफ्तर के बाहर धरना देंगे और निगम की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर एस0आई0टी0 की जांच की मांग करेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग करेंगे मौके पर माननीय सम्मानित पार्षदगण श्री विनोद नेगी, श्री विनय कोहली जी,श्रीमती उर्मिला पाल, श्रीमती नंदिनी शर्मा, श्री दर्शन लाल बिजोला जी, श्री मनमोहन धनाई जी,श्रीमती अर्चना पुंडीर ,श्री विनोद रावत ,श्री संजय नौटियाल ,श्री सत्येंद्र नाथ जी ,श्री योगेश घाघट जी,श्री चुन्नीलाल जी ,श्री कमल थापा जी ,श्री भूपेंद्र कठैत जी आदि सभी पार्षद उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here