बना लामबगड़ स्लाइड़ यात्री वाहन पर गिरा पत्थर
जोशीमठ बद्रीनाथ हाई वे पर आज साम को लगभग 7:15 के आसपास लामबगड़ स्लाइड़ पर अचानक पत्थर गिरने लगे जिसकी चपेट मे बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये तीर्थयात्री का वाहन आ गया गौरतलब रहा कि वा7हन मे बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी पर भी चोट नही आई यात्री रात्रिविश्राम पाडुकेश्वर मे कर रहे है पर इस प्रकार की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बद्रीनाथ हाई पर लामबगड़ स्लाइड़ कितना खतरनाक बना है जहा पर थोडी सी बारिश मे ही भारी मात्रा मे बोल्ड़र गिरने शुरू हो रहे है और यात्रियो के वाहन उसकी चपेट मे आ रहे हैनासूर बना लामबगड़ स्लाइड़ यात्री वाहन पर गिरा पत्थर
जोशीमठ बद्रीनाथ हाई वे पर आज साम को लगभग 7:15 के आसपास लामबगड़ स्लाइड़ पर अचानक पत्थर गिरने लगे जिसकी चपेट मे बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये तीर्थयात्री का वाहन आ गया गौरतलब रहा कि वाहन मे बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी पर भी चोट नही आई यात्री रात्रिविश्राम पाडुकेश्वर मे कर रहे है पर इस प्रकार की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बद्रीनाथ हाई पर लामबगड़ स्लाइड़ कितना खतरनाक बना है जहा पर थोडी सी बारिश मे ही भारी मात्रा मे बोल्ड़र गिरने शुरू हो रहे है और यात्रियो के वाहन उसकी चपेट मे आ रहे है
कार पर गिरा बोल्ड़र जोशीमठ बद्रीनाथ हाई वे पर मारवाडी के पास सड़क पर खडी कार पर बोल्डर गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गौरतलब रहा कि कार मे कोई सवार नही था वरना एक बडा हादसा भी हो सकता था कार स्वामी अनुज पंवार के अनुसार मंगलवार को तेज बारिश होने से पहाडी से एक बडा बोल्ड़र उनकी कार के ऊपर आ गिरा जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई