रुद्रपुर। बैंक खाता किसी का और खाते में मोबाइल नंबर दर्ज हुआ किसी और का। जिसमें बैंक से मिलीभगत कर पहले तो महिला को लाखों का लोन दिलाया और फिर एनईएफटी कर महिला के खाते से लाखों की रकम एक झटके में साफ कर दी। महिला को जब मामले का पता लगा तो वह रोती हुई पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने महिला को न्याय का भरोसा दिया है। कोतवाली पहुंची स्वागत एन्क्लेव भूरारानी निवासी भावना कपूर हकीकत राय मार्ग पर ब्यूटी स्टूडियो चलाती हैं। भावना ने बताया कि कुछ माह पूर्व उनकी दुकान पर हंस विहार कालोनी निवासी जगदीश धपोला पुत्र बालम धपोला आया और कहा कि वह एक्सिस बैंक में अपना खाता खुलवा लें। इस पर भावना राजी भी हो गई। जगदीश ने भावना से कई फार्मों में साइन करा लिए और एक बचत खाता खुलवा दिया और इसी दौरान जगदीश ने धोखाधड़ी करते हुए फार्म में भावना का नंबर लिखने के बजाय अपना नंबर डाल दिया। इसके बाद जगदीश ने फार्म बैंक में जमा कर दिया और भावना का बचत खाता खुल गया। कुछ दिन बाद भावना ने जगदीश ने एटीएम कार्ड मांगा तो उसने कह दिया कि एटीएम कार्ड घर के पते पर आएगा। जबकि जगदीश ने पहले ही बैंक से एटीएम हासिल कर लिया था। इतना ही नहीं बगैर भावना की इजाजत के जगदीश ने खाते पर नेट बैंकिंग भी शुरू करा दी। जिसका आईडी और पासवर्ड भी जगदीश ने बैंक से हासिल कर लिया। कुछ दिन बाद जगदीश फिर आया और बचत खाते पर लोन दिलाने की बात कही। अब तक भावना जगदीश की जालसाजी से अंजान थी। जगदीश ने कुछ फार्म पर साइन कराए और बीती 14 जून को खाते में पांच लाख 63 हजार रुपये आ गए। इसके बाद जगदीश ने एनईएफटी के जरिये भावना के खाते से पैसे निकाल लिए और फरार हो गया। भावना जब स्टेटमेंट के लिए बैंक पहुंची तो पता लगा कि उनके खाते में आए सारे पैसे साफ हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने जगदीश से संपर्क की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो चुका था। आज भावना कोतवाली पहुंची और मामले में पुलिस को तहरीर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here