जमचुकी है सतोपंथ झील
उत्तराखंड की सबसे ऊँची चोटी मे प्रसिद्ध सतोपंथ झील कड़ाके की ठंड़ और लगातार हो रही बर्फ़बारी के बाद जम चुकी है 15000 से भी अधिक ऊंचाई वाली यह झील सबसे सुन्दर झील मे विश्व भर मे प्रसिद्ध है यहा पर हर साल लाखो की संख्या मे प्रकृति और ट्रैकिंग करने वाले पहुंचकर लुत्फ उठाते है
दिनेश उनियाल ट्रैकिंग व्यवसाय ने बताया कि सतोपंथ मे बर्फ़बारी होने से काफी ठंड बढने लगी है जिसकी वजह से सतोपंथ झील पूरी तरह से जम चुकी है