देवस्थानम बोर्ड की लचर व्यवस्थाओं के खिलाफ बदरीनाथ धाम में विरोध प्रदर्शन हुआ बुधवार को बद्रीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल पर व्यापार सभा एवं पंडा पंचायत के तीर्थ पुरोहितों के द्वारा विरोध किया गया चार धाम पंडा महापंचायत के लोगों ने ब्रह्म कपाल में पहुंचकर विरोध करते हुए सर मुंडवाया चार धाम पंडा महा पंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार स्थानीय हक हकूक धारियों का हक छीनने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड की सारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई है 47 मंदिरों की व्यवस्था पूर्ण तरीके से व्यवस्थित नहीं है इसलिए पंडा समाज देवस्थानम बोर्ड का विरोध करता है वही बद्रीनाथ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहता ने क्षेत्र विधायक महेंद्र भट पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बद्रीनाथ धाम के लोगों की समस्या नहीं सुन रहे हैं उन्होंने कहा कि अभी तक बद्रीनाथ धाम में एक भी सरकारी बैंक नहीं खुले हुए हैं जबकि इस संबंध में विधायक से 2 महीने पहले वार्ता करके बैंक खोलने की मांग की गई थी
पंडा महा पंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने मुंडवा या सर
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...