स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितरगंज। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लागू किए गए लॉक डाउन में दी गई प्राशसनिक ढील का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। पुलिस ने शाम 4 बजे के बाद खुली दुकानों का चालान काटकर दुकाने तय समय सीमा के दौरान खोलने की हिदायत दी। इस दौरान तय समय के बाद भी बाज़ारों में अनावश्यक रूप से घूम रहे वाहन चालकों के भी चालन काटे गए। ज्ञात हो कि लॉक डाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को राहत पंहुचाने के उद्देश्य से सरकार व प्रशासन द्वारा सुबह 7 से 4 बजे तक बाजार खोलने व आवागमन की छूट दी गई है। परन्तु लोगों ने इसका अनुचित लाभ उठाना शिर कर दिया है। जिसकी रोकथाम को आज पुलिस ने अभियान चलाकर नगर क्षेत्र में समय के बाद भी खुलने वाली दुकानों के चालान काटे साथ ही नगर में 4 बजे के बाद भी अनावश्यक रूप से घूम रहे वाहन चालकों के चालान काटे। वरिष्ठ उपनिरीक्षक बी एस बिष्ट ने बताया कि लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है।