*उत्त्तरकाशी*
मोरी नैटवाड़ में अतिवृष्टि होने से सेब का बगीचा और मकान क्षतिग्रस्त
सीमांत जिले उत्त्तरकाशी में हो रही तेज बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त है। जहां जगह जगह रास्ते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं तो वहीं मोरी के नैटवाड़ में दणगण गांव के प्रगतिनगर में अतिवृष्टि होने से भारी मलबा आया। जिस से ग्रामीण किताब सिंह में सेब के बगीचे और भवन को काफी नुकसान हुआ है।
Video Player
00:00
00:00
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मलबे ने बगीचे और भवन को नुकसान पहुचाया है।