NH- 534 पर कोटद्वार में शुक्रवार सुबह तिलवाढांग फॉरेस्ट चौकी से करीब 100 मीटर आगे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हाथियों के एक झुंड ने वहां से गुजर रहे एक पिकअप वाहन पर धावा बोल दिया. हालांकि पिकअप गाड़ी का चालक और उसमें सवार दूसरे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली,लेकिन हाथियों के झुंड ने पिकअप वाहन में रखें खाने-पीने के सारे सामान को चंद मिनटों में चट कर दिया. हाथियों के झुंड ने पिकअप वाहन को तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि सारा सामान उन्होंने चट नहीं कर दिया. इस दौरान हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को जंगल में खदेड़ा तब जाकर हाईवे पर यातायात सुचारु हो सका.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here