Home उत्तराखण्ड खेल दिवस के दिन नेशनल बास्केटबॉल खेलने जा रहे अरमान खान की...

खेल दिवस के दिन नेशनल बास्केटबॉल खेलने जा रहे अरमान खान की जानिए प्रतिभा

547
0
SHARE

रिपोर्टर-बसंत कश्यप

भारत का खेल जगत में शुरू से ही अच्छा योगदान रहा है उसी क्रम में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले अरमान खान छोटी सी उम्र में नेशनल स्तर में बास्केटबॉल खेलने जा रहा है अरमान का कहना है कि उसको खेल में रुचि पिताजी की प्रतिभा से मिली है क्योंकि पिताजी भी एनएसजी में नेशनल प्लेयर रहे हैं और उत्तराखंड पुलिस में वॉलीबॉल कोच रहे ,

वही अरमान के पिता अनवर खान ने खाश बातचीत में बताया कि खेल एक ऐसा साधन है जो कि युवाओं को नशे जैसी गलत आदतों से दूर रखता है व खेल से हर इंसान स्वस्थ रहता है साथ ही एक अच्छे स्तर में जाकर अपने राज्य अपने देश का नाम रोशन करता है !

खेल दिवस में जहां जगह-जगह खेल की महत्वता को बताया जाता है वही उत्तराखंड के अरमान खान के पिता अनवर खान ने खास बातचीत में बताया कि खेल एक ऐसी प्रतिभा है जिससे कि बच्चा सारे अवगुणों को त्याग कर अपने स्वस्थ शरीर का निर्माण करता है वही एक बड़े स्तर में जाकर अपने राज्य अपने देश का नाम रोशन करता है वही अरमान खान का कहना है कि आज जिस तरह से नेशनल स्तर में बास्केट बॉल खेलने जा रहा है वह प्रतिभा उसके पिताजी से मिली है पिताजी भी उत्तराखंड पुलिस के एस आई हैं जोकि एनएसजी नेशनल खिलाड़ी रहे हैं साथी उत्तराखंड पुलिस में वॉलीबॉल कोच रहे हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here