क्षेत्र में सत्ताधारी राजनीतिक संरक्षण में हो रहे अवैध खनन तथा लाखों घन मीटर अवैध खनन के भंडारण पर जिला एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई ना किए जाने को लेकर कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ सैकड़ों समर्थकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए। विधायक तिलक राज बेहड़ ने जिला एवं स्थानीय प्रशासन पर अवैध खनन कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला एवं स्थानीय प्रशासन की देखरेख में दिन और रात किच्छा क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है आज तक इतिहास में इस प्रकार का सरकारी मशीनरी के संरक्षण में अवैध खनन नहीं हुआ है। जिस प्रकार जिला एवं स्थानीय प्रशासन अवैध खनन करा रहा है उसे साफ जाहिर है कि या तो मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी मिली हुई है या फिर जिला बाई स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने रहे हैं।
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अवैध खनन के खिलाफ दिया धरना
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...