रुद्रपुर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर प्रदेशवासियों के दिल में उतरने का काम किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रोटोकाल को परे रखते हुए अपने पुराने मित्र के प्रतिष्ठान पर राजमा चावल खाया। इस दौरान सीएम के साथ प्रभारी मंत्री यतिश्वरानंद, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, पूर्वाेत्तर रेलवे समिति के सदस्य विकास शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने राजमा चावल खाने के बाद प्रतिष्ठान स्वामी श्री रस्तोगी को अपनी जेब से पैसे निकालकर भी दिये।बता दें सीएम आज रुद्रपुर दौरे पर हैं, जहां वह गांधी पार्क में आयोजित सरस मेले का शुभारंभ कर अपने परिचित श्री मिढडा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। कार्यक्रम से वापस लौटते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पुराने दिनों की याद करते हुए अपना काफिला रस्तोगी राजमा चावल पर रुकवा दिया और उतरकर राजमा चावल खाने लगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठान स्वामी को जेब से निकालकर पैसे भी दिये। बता दें पूर्व में युवा नेता व विधायक रहते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर यहां आते थे और राजमा चावल का लुफ्त उठाते थे, आज वही ठेली को देखकर मुख्यमंत्री ने अचानक अपना काफिला रोक लिया और राजमा चावल खाने लगे।