यात्राकाल में धाम में दर्शनार्थिंयों का आंकड़ा 10,080,83 पहुंच गया, जो नया रिकाॅर्ड है। इससे पूर्व वर्ष 2019 में 1000021 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ पहुंचकर दर्शन किए थे।इस वर्ष 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में कपाटोद्घाटन से ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। यात्रा शुरू होने के सिर्फ छह दिनों में ही धाम में दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया था। मई के 26 दिनों में ही बाबा के दर्शनों लिए चार लाख से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचे।यह पहला मौका है जब जुलाई से 15 अगस्त तक डेढ़ माह में धाम में 176483 श्रद्धालु पहुंचे। यात्रा से हेलीकॉप्टर, घोड़ा-खच्चर, दंडी-कंडी के कारोबार को रफ्तार मिली। साथ ही यात्रा मार्ग व पैदल मार्ग के बाजारों व पड़ावों पर भी रोजगार को नया आयाम मिला।
बाबा केदार के धाम पहुचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु , 2019 का टुटा रिकॉर्ड
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...