भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश प्रभारी जिला अध्यक्ष ,विधानसभा प्रभारी एवं विधानसभा प्रत्याशी बैठक में शिरकत करने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तराखंड में मतदान अभी भी चल रहा है सेना के वोट अभी भी पहुंच रहे हैं काउंटिंग चुनाव प्रक्रिया का एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा होता है भारतीय जनता पार्टी की यह व्यवस्था है कि पार्टी चुनाव को बहुत गंभीरता से लेती है पार्टी काउंटिंग को भी चुनाव की तरह ही गंभीरता से ले रही है और इसीलिए आज पार्टी कार्यकर्ता एवं विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक की है कि किस प्रकार काउंटिंग में रहना है ,एक घंटा पहले काउंटिंग स्थल पर पहुंच जाना है इस तरह की छोटी छोटी बातें कार्यकर्ताओं को समझाई गई है बैठक में जो बातें सिखाई गई है उन बातों को अपनी-अपनी विधानसभा में जाकर वर्कशॉप आयोजित करें काउंटिंग स्थल पर कार्यकर्ताओं को सभी तकनीकी जानकारी होनी चाहिए इसी काम के लिए नड्डा जी ने विजयवर्गीय को उत्तराखंड भेजा था ।इस बात पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि उनके आने से उत्तराखंड में हलचल शुरू हो गई है कांग्रेस के खरीद-फरोख्त के आरोप के जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि खरीद-फरोख्त की आवश्यकता नहीं है पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बना रही है कांग्रेस पार्टी ने घुटने टेक दिए हैं कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड से जाने वाली है बहुमत से छेड़छाड़ किए जाने के हरीश रावत के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हरीश रावत को उत्तराखंड की जनता माफ नहीं करेगी वह पहले ही 2 सीटों से हार चुके हैं। हरीश रावत द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को जनता अभी भूल ही नहीं है भितरघात के आरोप लगने पर जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी में केंद्रीय स्तर पर भी और राज्य स्तर पर भी अनुशासन समिति बनी हुई है अगर इस तरह का कोई मामला आता है तो अनुशासन समिति फैसला करेगी अभी फिलहाल वह चुनाव प्रक्रिया मतगणना और से जुड़ी प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं
देहरादून पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कही यह महत्वपूर्ण बातें
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...