उत्तरकाशी। श्रीनगर से लंबगांव जा रही एक बस अचानक सड़क पर पलटी जिससे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सुबह श्रीनगर से एक मिनी बस संख्या यू0ए0-09-6058 लंबगांव उत्तरकाशी जा रही थी पौखाल पहुंचने पर कांडी बैंड डिग्री कालेज के समीप मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयीं, चोटिल होने से बची सवारियों व आस-पास के लोगों ने अन्य घायल सवारियों को बाहर निकाला।जिनमे से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उनको अन्य घायलों के साथ ही निजी वाहन से पिलखी अस्पताल भेजा गया। घायलों में (1)आशीष उम्र-13 वर्ष पुत्र मंगल लाल निवासी- सांकरी भिलंग। (2)सरस्वती पत्नी मंगल लाल निवासी- सांकरी, भिलंग। (3)बच्ची राम पुत्र आत्मा राम, निवासी-टिकोली सेण, कीर्तिनगर शामिल है।
गौरतलब है कि उक्त मिनी बस टी0जी0एम0ओ0 की थी जिसका सुबह कीर्तिनगर में चेकिंग के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस न होने, ओवर स्पीड होने, क्षमता से अधिक 6सवारी होने पर चालान काटा गया था, तथा लाइसेंस व परमिट के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गयीं थी। लेकिन परिवहन अधिकारी पर बस में सवार यात्रियों के दबाव के चलते बस चालक द्वारा जबरन बस को निकाल ले जाया गया था। समाचार लिखे जाने तक कोई कैजुअल्टी नही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here