जोशीमठ। चारधाम के साथ ही बद्रीनाथ और अन्य धाम के कपाट खुलने से धार्मिक पर्यटन स्थलों में यात्रियों की तादाद दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दिन में अकेले ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारों की संख्या में वाहन दौड़ रहे है। राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या-58 ऋषिकेश-बद्रीनाथ कई जगह अभी भी संकरा है और एकसाथ दो वाहन नहीं निकल पा रहे है जिससे आवाजाही करने वाले वाहनों से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। कल से चमोली जिले में मौसम साफ है जिससे यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। आज बद्रीनाथ आने वाले यात्रियों को जाम से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पैनी और सेलंग से मध्य झड़कुला में दिन से 1 बजे से लेकर 4 बजे के बीच लगभग 2 से 3 किमी तक लंबी कतार में वाहनों का जाम लगा रहा। इस बीच आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया। इस स्थान पर हर वर्ष जाम की परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ती है परंतु यहाँ पुलिस के जवान या फिर होमगार्ड के जहाँ कोई जाम से निपटने के लिए तैनात नहीं होता है। जब जाम लगता है तब पुलिस सुध लेती है।
चारधाम यात्रा में जाम की स्थिति, यात्री परेशान
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...