जन-सहयोग से जारी *‘मिलकर जीतेंगे ये जंग’ ग्रुप (एमजेवाईजे) व उत्तरांचल प्रेस क्लब की पहल को राज्यमंत्री धन सिंह ने सराहा
*देहरादून, 7 अप्रैल*:
बीती 23 मार्च से लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों और जरूरतमंदों की मदद के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ‘मिलकर जीतेंगे ये जंग’ व उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अभी तक *3110* किलो राशन, *139* लीटर तेल एकत्र हुई है, जिसमें से करीब 2500 किलो खाद्य सामग्री का अब तक वितरण किया गया है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र सती, महामंत्री संजीव कंडवाल व ग्रुप संयोजक जितेंद्र अंथवाल ने बताया कि सामग्री के कलेक्शन और वितरण के लिए क्लब भवन में कंट्रोल रूम व क्लेक्शन सेंटर बनाया गया है। खाद्य पैकेटों में आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले, आलू-प्याज आदि शामिल किए गए हैं। आवश्यकतानुसार, चीनी-चाय व बड़ी आदि भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक भाऊवाला, सुद्धोवाला, नकरौंदा, रायपुर, मोहकमपुर, खुड़बुड़ा, कांवली, करनपुर, चुक्खुवाला, गढ़ी-डाकरा कैंट, प्रेमनगर, माजरी माफी, मोहकमपुर, किशननगर, पंडितवाड़ी, दीपनगर समेत कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को सामग्री उपलब्ध कराई गई है। आज सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत भी प्रेस क्लब पहुंचे और अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस सहायता अभियान के बारे में उन्हें कई जगह से पता चला, तो खुद को यहां आने से नहीं रोक पाए। राज्यमंत्री रावत ने जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।
इन्होंने किया योगदान
क्लेक्शन सेटर में दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डीएस मान, यूनिवर्सिटी वीमेंस एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर व सदस्यों, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूरी, प्रदीप कुकरेती, अंबुज शर्मा व सदस्यो, राज्य आंदोलनकारी दीपक बड़थ्वाल, जयदीप सकलानी, चंद्रकिरण राणा, विजयेश नवानी, चमनलाल, पीजी कॉलेज-लंढौरा के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय, नथुवावाला निवासी समाजसेवी अजय डबराल, श्रीगुरू सिंह सभा आढ़त बाजार, शमशेरगढ़ निवासी सीडीपीओ सुभाष चंद्र, बीएसएनएल अधिकारी दिनेश गर्ग व मीडियाकर्मी दीपिका गर्ग, सिंह सभा के सचिव व क्लब सदस्य सेवा सिंह मठारू, मीडिया अधिकारी मृदुल बाली, उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री जगमोहन मेंदीरत्ता, पत्रकार राकेश डोभाल, अधिवक्ता नवीन चोपड़ा, प्राउड पहाड़ी संस्था के गणेश नेगी व पूजा बिष्ट, सहकारी बाजार के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल, केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष दयामोहन लखेड़ा, उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, क्लब सदस्य मानव भंडारी, केदारदत्त, राजू पुसोला, अभिषेक मिश्रा, राजीव उनियाल, केएस बिष्ट, राजेश जुयाल, गौरव सुयाल, मधु बिष्ट, भाजपा नेता लच्छू गुप्ता, समाजसेवी जगदंबा प्रसाद मैठाणी, आंचल राजा, सुरेंद्र बलूनी, रिनेश थापा, वीरेंद्र चौधरी, अंतरराष्ट्रीय धावक प्रीतम बिंद, रोहित रतूड़ी ने अब तक खाद्यान सामग्री के रूप में योगदान किया है।
संजीव कंडवाल
(महामंत्री, उत्तरांचल प्रेस क्लब)