जोशीमठ नगर क्षेत्र में कई जगहों पर जल संस्थान और जल निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हैं विभाग को लाखों का बजट प्रदेश सरकार के द्वारा मुहैया किया जाता है लेकिन विभाग है कि अपनी क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करने लापरवाही बरत रहा है नगर क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में पाइपलाइन 20 से टूट चुकी है जिन्हें जोड़ने के लिए विभाग के द्वारा या तो टायर के रबड़ ओं का इस्तेमाल किया जाता है या प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग किया जाता है विभाग लोगों को शुद्ध पेयजल पिलाने की बात करता है लेकिन लापरवाही यो है कि मुख्य बाजार के आसपास बिसलेरी की बोतल काटकर पाइपलाइन को जोड़ने का काम किया गया है वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता परवीन सैनी का कहना है कि जो मामला अभी संज्ञान में आया है इस और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और पेयजल व्यवस्था को ठीक करने के प्रयास विभाग के द्वारा जल्द से जल्द किए जाएंगे
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...